आर्टिटेक्ट सैल्फ सर्टिफिकेशन करके पास कर सकेंगे 500 स्केयर यार्ड तक का रिहायशी नक्शा: सहायक कमिशनर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा आम जनता को राहत देते हुए 500 स्केयर यार्ड तक का रिहायशी नक्शा पास करने का अधिकार आर्टिटेक्टों को दिए जाने संबंधी निगम कमिशनर ज्योति बाला मट्टू के निर्देशों पर एक बैठक का आयोजन किया गया। सहायक कमिशनर संदीप तिवाड़ी की अगुवाई में आयोजित बैठक में शहर के तमाम आर्टिटेक्टों ने भाग लिया। इस मौके पर एमटीपी लखबीर सिंह व एटीपी राजेश भगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements

इस मौके पर सहायक कमिशनर ने कहा कि पंजाब सरकार के नए आदेश अनुसार अब आर्टिटेक्ट 500 स्केयर यार्ड तक का रिहायशी नक्शा सैल्फ सर्टिफिकेशन करके पास कर सकेंगे तथा इसे जनता को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए आर्टिटेक्ट को सरकार के ई-नक्शा पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी को पूर्ण सहयोग किया जाएगा तथा किसी भी तरह की समस्या आने पर उसका तुरंत प्रभाव से हल किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि वह इस संबंधी लोगों को जागरुक करें ताकि उन्हें कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने आर्टिटेक्टों से कहा कि वह इस नोटिफिकेशन के तहत काम को सरल बनाएं तथा जनता के काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here