नारी, चौहाल, सलेरण, थथला, कोटला गोंसपुर, आदमवाल के मतदाताओं को चुनावों के लिए किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी- कम- एस.डी.एम. प्रीत इंदर सिंह बैंस तथा चुनाव कानूगो हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनावो के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली जा रही जागरूकता वैन के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत  आते नारी,चोहाल, सलेरण, थथला, कोटला गोंसपुर, आदमवाल गांव मे सुपरवाइजर अमित शर्मा  ने लोगों को ई.वी.एम.वी. वी .पैट मशीन के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत करवाया|  उन्होंने बताया कि मशीन के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जा सकती |मतदाता जिस  भी उम्मीदवार का बटन दबाता है वोट उसी को जाती है |

Advertisements

उन्होंने कहा कि हम सबको अपना वोट जरूर बनाना चाहिए| अब चुनाव आयोग वोट  बनाने के लिए 1 साल में चार मोके  देता है | इसके अलावा आप घर बैठे भी अपना वोट बना सकते हैं | उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है | हम सबको अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए | इसी तरह आज होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आते सलवाड़ा, बसी गुलाम हुसैन ,अजजोवाल,नलोइया तथा आउटडोर स्टेडियम मे सुपरवाइजर राहुल बत्रा ने मतदाताओ को ई. वी. एम. से मतदान करने  की सारी प्रक्रिया समझाई | इस मौके पर सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद, मास्टर ट्रेनर मनदीप सिंह , डॉक्टर किरनजीत, पूनम विर्दी, मुकेश कुमार, अवतार, बलविंदर कौर विशेष तौर उपस्थित थे| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here