जिनके अपने घर शीशे के होते हैं वे दूसरों पर पत्थर नहीं मारते, केजरीवाल पर नवप्रीत रैहल का तंज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शराब घोटाले में ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही भले ही राजनीति से प्रेरित कही जा रही हो, लेकिन इससे एक बात तो साफ है कि जिनके अपने घर शीशे के हों उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं मारने चाहिए। क्योंकि, यह बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि दिल्ली में शराब घोटाला तो हुआ है और उसी नीति के तहत पंजाब में भी पिछले दो साल से कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते सरकार के राजस्व को रोजाना करोड़ों रुपये का चूना लगा रहा है तथा इसका खामियाजा भी जनता को ही भुगतने को विवश होना पड़ रहा है। उक्त बात आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में शहरी कांग्रेस के प्रधान नवप्रीत रैहल ने ईडी द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब नीति लागू किए जाने के कुछ ही माह बाद वह काबू आ गए थे तथा पंजाब में पिछले दो साल से कई गलत नीतियों के तहत सरकारी ख्जाने को लूटा जा रहा है तो जब इनका सारा सच सामने आएगा तो इनका क्या होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगा लेना चाहिए।

Advertisements

नवप्रीत ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार द्वारा प्रदेश में अन्य पार्टियों के नेताओं के साथ धक्केशाही की जा रही है तो उसे यह भ्रष्टाचार विरोधी कार्यवाही कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं तो वहीं जब केन्द्र सरकार इनके काले चिट्ठे खोलती है तो वहां पर हो हल्ला करके खुद को ईमानदारी साबित करने की होड़ आखिर आप नेताओं द्वारा क्यों लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को एक के बाद एक समन जारी किए जाने के बाद अगर वह सच्चे थे तो उन्हें अन्य मुद्दों पर ध्यान भटकाने के स्थान पर ईडी के समक्ष पेश होकर सच्चाई बतानी चाहिए थी। लेकिन केजरीवाल ने एसा न करके अपने पर लगे भ्राष्टाचार के आरोपों को सच साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली में पैदा हुए हालातों से पंजाब की भगवंत मान सरकार व इसके सिपासलारों को भी सीख ले लेनी चाहिए कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपना गिरेवान में भी जरुर झांक लेना चाहिए तथा जो भ्रष्टाचार उनके द्वारा किया जा रहा है, उसका हिसाब जनता एक दिन जरुर करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here