सीएम केजरीवाल को जेल में किया जा रहा ‘प्रताड़ित’, सांसद संजय सिंह का दावा

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर ‘प्रताड़ित’ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका मनोबल तोड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। संजय सिंह ने कहा कि ‘नियम के अनुसार और जैसा कि जेल मैनुअल में उल्लेख किया गया है, जेल प्रशासन को जेल में बंद लोगों को आगंतुकों से आमने-सामने मिलने देने का अधिकार दिया गया है।

Advertisements

हालांकि सीएम केजरीवाल की पत्नी को उनसे आमने-सामने मिलने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन मुख्यमंत्री की पत्नी को उनसे मुलाक़ात नहीं करने दे रहा है, कहा जा रहा कि आप शीशे जंगले के इधर-उधर बैठकर मुलाक़ात कर सकते हैं। ज़िम्मेदारी से कह रहा हूं कि ख़ूंख़ार अपराधियों की मुलाक़ात भी बैरक में होती है, लेकिन तीन बार के चुने मुख्यमंत्री की मुलाक़ात जंगले से करवई जा रही है, ये प्रताड़ना है। उन्होंने कहा कि दूसरी घटना है कि जेल ने पहले टोकन नंबर 4152 जारी कर कहा कि केजरीवाल जी से संजय सिंह और भगवंत मान की मुलाकात कराई जाए। लेकिन रात को मेल आता है कि सुरक्षा कारणों के कारण मुलाकात नहीं करवाई जा सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here