अधिकारी बताए कि लाहौरी गेट फुटपाथ पर थाने के आगे बना ठेका किस नेता की हिस्सेदारी से चलता है: लक्ष्मीकांता चावला 

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम अमृतसर के अधिकारी बार-बार जनता के लिए बने फुटपाथों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने की घोषणाएं भी करता है और कुछ बेचारे कमजोर लोगों की रेहड़ियां उल्टा भी देता है और गरीबों को ही वहां से भगाया जाता है, पर कई वर्षों से लाहौरी गेट थाने के एकदम आगे फुटपाथ पर बना शराब का ठेका अहाता और मांस मछली के खोखे बड़ी शान से चल रहे हैं। सरकार और सरकारियों की इसे हटाने की जुर्रत नहीं।

Advertisements

संदीप रिशी पूर्व कमिश्नर ने लिखित जानकारी दी थी कि 31 मार्च 2023 को यह ठेका उठा लिया जाएगा। मेरी जानकारी के अनुसार जब निगम ने अवैध कब्जे को हटाने की पूरी तैयारी कर ली तो चंडीगढ़ से एक सरकारी आदेश आ गया कि यहां शराब सबसे ज्यादा बिकती है, इसे न हटाया जाए और आज तक इसी नादिरशाही आदेश का पालन किया जा रहा है। शराब ज्यादा बिक रही है, इसकी तो चिंता सरकार ने कर ली, पर जो सब्जी वाले बैठे थे उसकी भी सब्जियां बिक रही थीं और कई गरीब परिवार पल रहे थे। अमृतसर नगर निगम और स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री से यह कहना है कि यह गैरकानूनी कब्जा शीघ्र हटवाएं। अन्यथा जनता स्वयं इस पर कार्यवाही करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here