सरकारी स्कूल अज्जोवाल में पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरिंदरजीत कौर के मार्गदर्शन में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में स्कूल इंचार्ज लेक्चरर शरणदीप कौर की अध्यक्षता में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की जानकारी देने हेतु बच्चों के पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए| इस मौके पर साइंस अध्यापिका मनजीत कौर ने कहा कि कार्यक्रम के तहत बच्चों को बताया गया कि हम जिस भी चीज को खरीदते हैं उसकी गुणवत्ता को हमें भली भांति जांच लेना चाहिए|

Advertisements

उन्होंने कहा कि कई बार हम सस्ते के चक्कर में जब गुणवत्ता की जांच नहीं करते तो गलत वस्तु खरीदने के चलते हमारा आर्थिक नुकसान तो होता है साथ-साथ हम अपना समय भी बर्बाद कर देते हैं| उन्होंने कहा कि हमें  आई एस आई मार्क तथा हॉलमार्क को जरुर देखना चाहिए| उन्होंने कहा कि अगर बच्चों में बचपन से ही किसी चीज की क्वालिटी को जांचने की कला पैदा हो जाएगी तो आगे चलकर वह अच्छी चीजों को ही अपने जीवन में लाने का प्रयास करेंगे| इस मौके पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया  तथा उन्हें स्टेशनरी भी वितरित की गई | इस मौके पर हरमीत कौर,शांति देवी, रंजीत कौर आदि की उपस्थित थे| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here