राजपूत सभा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जयंती को समर्पित 9 जून को निकालेगी भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा: सरजीवन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजपूत सभा होशियारपुर के प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह की अध्यक्षता में सभा के अधिकारीगण एवम् राजपूत युवा विंग के सदस्यों द्वारा महाराणा प्रताप भवन सूरज नगर में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्वाभिमानी योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जी की जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर एक बहुत ही भव्य एवम् विशाल शोभा यात्रा के आयोजन पर चर्चा की गई। बहुत ही गहनता और सौहार्द पूर्ण माहौल में संवाद उपरांत यह निर्णय लिया गया कि हाल में चल रहे चुनाव प्रचार और मतदान को ध्यान में रखते हुए शोभा यात्रा समारोह 9 जून दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा, जिस पर सभी ने सर्वसम्मति जताई।

Advertisements

इस मौके पर राजपूत समाज के ईष्ट स्वामिमानी योद्धा महाराणा प्रताप सिंह जी के आदर्शों को याद किया गया। जिससे हमारे देश की धरोहर  और राजपूत समाज का भविष्य राजपूत युवा विंग के बहादुर सद्स्यों ने नशा मुक्त समाज की स्थापना और श्री महाराणा प्रताप सिंह जी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। उपस्थित सदस्यों खासकर युवा पीढ़ी में उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था। प्रधान सरजीवन सिंह ने इलाका वासियों से अपील की कि वह समारोह की शोभा बढ़ाने हेतु इसमें जरुर शामिल हों। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here