यूनियन ने बैठक में डाक सेवकों को आ रही समस्याओं पर किया विचार

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़, (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन की अहम बैठक हरसीपिंड में आयोजित की गई। विशेष कार्यकारणी की बैठक दौरान डाक सेवकों ने उन्हें पेश आ रही मुश्किलों संबंधी विचार विमर्श किया। इस दौरान समूह डाक सेवकों सरकार की ओर से उनसे लिया जा रहा फ़ालतू काम ना करने का एकजुट होकर फैसला लिया। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से उन्हें जानबूझ कर लाटरी टिकटों की बिक्री का जो बोझ डाला जा रहा है वे इसे कतई नहीं करेंगे।

Advertisements

विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले कैंप (मेले) में बी.पी.एम बिना छुटी नहीं जाएंगे। जो टारगेट पूरा करने के लिए समय बंदी ना की जाए। खाली पड़ी पोस्टों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस दौरान जोगिन्दर सिंह, राकेश कुमार, सुरिंदर सिंह, महिंदरपाल, किरन बाला, जसविंदर कौर, पूनम बाला, टहल दास, अमनप्रीत सिंह, अश्वनी कुमार, मलकीत सिंह, राज कुमार, गुरमेल सिंह, सोहन सिंह सैनी, चमन लाल, धरमिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, इंदरजीत कौर, बलबीर सिंह, जगदेव सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here