प्रेम व आपसी मिलन का संदेश देता होली मेला संपन्न

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। होली मेला वैल्फेयर कमेटी जनौड़ी द्वारा समूह गांव निवासियों के सहयोग से करवाया जा रहा दस दिवसीय होली मेला पूरी शानो शौकत से प्रेम व आपसी मिलन का संदेश देता हुआ संपन्न हो गया। कमेटी के चयरमैन रजनीश कौशल ने बताया कि युवा वर्ग के खोलों के अलग-अलग मुकाबले करवाए गए। जिसमें जिला होशियारपुर के बहुत दूर-दूर गांवों से खिलाडिय़ों ने भाग लिया। विजेताओं को हलका शाम चौरासी विधायक पवन आदिया ने ईनाम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Advertisements

इस मौके पर अरविन्द ठाकुर व अमित ठाकुर ने बताया कि यहां रंगारंग झांकियों द्वारा सभी का मनोरंजन किया गया वहीं क्रिकेट में पहले स्थान पर रहने वाली गांव नंगल की टीम को ट्राफी तथा ग्यारह हजार रुपए नकद तथा द्वितीय स्थान पर फौजी क्लब चक्कलादीयां को ट्राफी तथा 7100 रुपए नकद दिए गए।

कबड्डी मैच में अरगोवाल ने ढोलवाहा क्लब हो हराकर ट्राफी तथा नकद ईनाम प्राप्त किया। कबड्डी ओपन में को_े जट्टां द्वारा सांधरा को हराकर पहला स्थान पाया। रेस में प्रदीप कुमार पहले व सुदर्शन बिट्टू दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर विधायक पवन आदिया ने पुरस्कार वितरण करते हुए कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि चिरकाल से चली आ रही होली की परंपरा को बखूबी निभाने में सफल हुए है।

उन्होंने बताया कि कंडी क्षेत्र की 308 कि.मी सड़क़ों के लिए एक करोड़ 48 लाख रुपए पंजाब सरकार द्वारा मंजूर किए गए हैं और 20 नए ट्यूवबैल इस क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए है।
इस अवसर पर कर्मवीर सिंह, वरिंदर सिंह, आशू, दीपू, करनैल सिंह, मंगत राम भोगपुर, ओम प्रकाश, हरविंदर, धर्मपाल, प्रलाद शर्मा, कृष्ण तिवाड़ी, डा. निर्मल सिंह बब्बू, अनूप, किशोर नंद, सरपंच प्यारे लाल, नरेंद्र शर्मा, मनमोहन, राकेश शर्मा व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here