नशा तस्कर बलवीर सिंह वीरा टूटोमजारा की 1 करोड़ 48 लाख 60 हजार की प्रापर्टी जब्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की हियादतों एवं एसएसपी सुरेन्द्र लांबा के निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए थाना माहिलपुर पुलिस ने डीएसपी दलजीत सिंह खख की अगुवाई में नशा तस्कर बलवीर सिंह वीरा की गांव टूटोमजारा में 1 करोड़ 48 लाख 60 हजार की प्रापर्टी जब्त की है।

Advertisements

थाना माहिलपुर प्रभारी बलविंदर सिंह जौड़ा एवं एंटी ड3ग यूनिट इंचार्ज इंस्पैक्टर प्रभजोत कौर द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार बलवीर सिंह वीरा पुत्र उमराओ सिंह निवासी टूटोमजारा के खिलाफ नशा तस्करी के 7 मामले दर्ज हैं। जिसके द्वारा नशा बेचकर बनाई गई प्रापर्टी (कुल 89 कनाल तथा 5 (1/2) मरले जमीन, गांव टूटोमजारा में एक रिहायशी मकान तथा एक ट्रैक्टर, जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ 48 लाख 60 हजार बनती है), को 68-एफ (2) के तहत कंपीटैट अथार्टी तथा एडमिनिस्ट्रेटर, एसएएफईएम (एफओपीए) 1976 एडं एनडीपीएस एक्ट नई दिल्ली के तहत जब्त किया गया है। एसएसपी ने नशा बेचने वालों को चेतावनी दी है कि नशा बेचने वाला अन्य आरोपियों की भी प्रापर्टी जब्त की जाएगी तथा नशा तस्करों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here