देश की अमन कानून व्यवस्था पर काले धब्बे से कम नहीं है गोगा मैड़ी की हत्या: लक्की ठाकुर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा मैडी की हत्या देश की अमन एवं कानून व्यवस्था पर काला धब्बा है तथा इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह बात क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष लक्की ठाकुर ने गोगा मैड़ी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गोगा मैड़ी को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं तथा सुरक्षा मांगे जाने के बानजूद राजस्थान सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।

Advertisements

जिसका नतीजा यह हुआ कि अपराधियों ने जयपुर में उनके घर में उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी। लक्की ठाकुर ने कहा कि सरकारें स्वर्णों के खिलाफ काम कर रही हैं और इससे जुड़े नेताओं की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाना जरुरी नहीं समझा जा रहा।

लक्की ठाकुर ने कहा कि स्व. मैडी के संस्कार एवं हिन्दू नेताओं की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले संघर्ष संबंधी जो भी हाईकमांड से निर्देश प्राप्त होंगे उसके हिसाब से अगली रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि गोगा मैडी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here