प्रभु को केवल निस्वार्थ प्रेम से ही प्राप्त किया जा सकता है- प्रज्ञाचक्षु साध्वी शचि भारती

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के दिव्य मार्गदर्शन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री शक्ति मंदिर (केशो मंदिर) में भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के चतुर्थ दिवस कथा व्यास प्रज्ञाचक्षु साध्वी शचि भारती जी ने  शबरी प्रसंग में आज बताया कि शबरी को अपने गुरु मतंग मुनि के बचन पर पूर्ण विश्वास था और वह पूरा भी होता है l श्री राम और लक्ष्मण शबरी के आश्रम में पहुँचते हैं। वह इन्हीं की प्रतीक्षा कर रही होती है, क्योंकि मतंग मुनि उससे कह गये थे कि रघुवंश के राम तुम्हारे पास आयेंगे। उनसे मिल कर और उनको मार्ग बता कर ही तुम देह त्यागना। शबरी को श्रमणी, सिद्धा और तपस्विनी कहा गया है। वह  मुनि मतंग की सेवा  करती थी, पर अपने तपोबल से सिद्धा और तपस्विनी के रूप में जानी जाती थी।

Advertisements

आगे उन्होंने कहा कि प्रभु  तो केवल प्रेम देखते हैं वह अमीरी गरीबी, जाति वर्ण सबसे परे हैं l उनको केवल निस्वार्थ प्रेम से ही प्राप्त किया जा सकता हैI संत मंडली द्वारा गाया गया भजन “मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,राम आएँगे” पर सभी झूम उठे l कथा का समापन प्रभु की पावन आरती से हुआ। जिसमें विशेष रूप में डॉक्टर राज कुमार विधायक, परदीप सैनी (प्रतिनिधि विधायक डॉक्टर  रवजोत) गोपी चंद कपूर , शिव सूद(एक्स मेयर), प्रोफ़ेसर पूजा वशिष्ठ ,परदीप होण्डा, राकेश सूरी, अजय जैन, अश्वनी शर्मा , जसविंदर पाल (प्रेसिंडेट शिव मंदिर माउंट एवेन्यू ) , अर्जुन जी (ज़िला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), तारक जी (प्रांत कला मंच-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), राजीव सिंगला (सिंगला स्टील), शंभु दत्त (शंभु ब्रिक्स), सुनील कुमार बग्गा, एडवोकेट रोहित जोशी, अमित कुमार, भारत भूषण वर्मा,वीणा शर्मा , गुरमिंदर रामगढ़िया, शाखा बग्गा, सुरिंदर अग्रवाल जी (प्रधान), विजय कुमार विज , जावन्त सैनी , नितिन शर्मा, तजिन्दर ओहरी, ओमेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मनीष सूद, संजीव अरोरा, रजिंदर मॉडगिल, एच.के नाकरा, रमेश अरोरा, परवीन खुराना, लक्ष्मी नारायण (गौशाला फ़्लाही से), सुरिंदर सिद्धू (एम.सी), पंडित विकास शर्मा, डॉक्टर भावुका शर्मा, आर सी गंभीर , बिमल कुथियाला, अशोक कुथियाला , अशोक बग्गा (बग्गा ज्वेलर्स), पुनीत शर्मा , लवकेश ओहरी (एम.सी), जसविंदरपाल (एम.सी), संदीप राजपूत, साहिल शर्मा, श्याम ज्योतिषी, उषा रानी बीटन, संदीप राजपूत, साहिल शर्मा, सिमरन जी, जसपाल जी, श्री शक्ति मंदिर प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य, भारत विकास परिषद के सभी सदस्य, श्री रामलीला कमेटी, होशियारपुर के सभी सदस्य, व भारी संख्या में श्रद्धालु रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here