दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर स्टडीज़ में प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन

The Stellar News Logo

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रिषीपाल। दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर स्टडीज़ की ओर से प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन करवाया गया। इस दौरान संस्था की ओर से विद्यार्थियों को करवाए जाने वाले कोर्सों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संस्था एमडी रोहित टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अधीन हर वर्ग के विद्यार्थीओं को नि:शुल्क कंप्यूटर हार्डवेयर व् इलैक्ट्रोनिक्स के कोर्स करवाए जा रहे हैं।

Advertisements

नगर कौंसल प्रधान हरिकृष्ण सैनी, एमडी रोहित टंडन व भारत रत्न टंडन ने विद्यार्थियों को उनके कोर्स खत्म होने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधान हरिकृष्ण सैनी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके समय में ऐसी तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने वाली संस्थाएं नहीं थीं।

इस दौरान 79 विद्यर्थियों को प्रमाणपत्र भेंट किए गए। इस दौरान भानू प्रिया , हरप्रीत कौर, मनदीप कौर, मनप्रीत कौर, नवजोत सिंह, दिशांत कुमार, आलोक शर्मा व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here