सैनी बिरादरी ने मांगों संबंधी विधायक अंगद सिंह को सौंपा ज्ञापन, ओ.बी.सी. में मर्ज करने का किया विरोध

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बीते दिनों हलका नवांशहर विधायक अंगद सिंह सैनी जोकि सैनी भवन में विशेष मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। जिन्होंने सैनी भवन का उदघाटन किया। इस मौके पर उनको महिंदर सिंह सैनी सीनियर उपप्रधान मालवा सैनी सभा पंजाब व कुलवंत सिंह प्रधान सैनी जाग्रति मंच पंजाब की अध्यक्षता में एक मांग पत्र दिया गया। जिसमें बादल सरकार द्वारा सैनी बिरादरी को ओ.बी.सी. में धकेला गया है उसके खिलाफ मांग पत्र सौंपा गया। उन्होंने कहा कि सैनी एक साधन संपन्न बिरादरी है वह मेहनती व स्वाभीमानी है लोग मेहनत कर अपने परिवारों का पालन पोषण करते है।

Advertisements

आज तक इस बिरादरी ने कभी किसी से ओ.बी.सी. या कोई भीख नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सैनी बिरादरी को पिछड़ी श्रेणियों में क्यों धकेला गया है। ऐसा करने से सैनी बिरादरी के मनों को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा जनता को सहूलियतें देनी है तो वह जात के आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर दे ताकि किसी भी जात बिरादरी से अंदेखी न हो सके सिर्फ घर के हालाते देखे जाए। इससे किसान जो खुदखुशी कर रहे है उनकी भी जान बच सके। उन्होंने कहा कि बाकी जातियों के गरीब लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे न पूरी हुई तो पूरी सैनी बिरादरी आने वाले समय में संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी। इस अवसर पर जगवीर सिंह, धर्म सिंह, गुरबाज सिंह, प्रेम सैनी, मेजर गुरदीप सिंह, दिलदार सिंह मोहाली, चरनजीत सिंह लुधियाना, इकबाल सिंह, निधान सिंह, इंद्रपाल सिंह, कृपाल सिंह यूथ प्रधान सैनी जाग्रति मंच के अलावा सैनी सभा व सैनी जाग्रति मंच के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here