रोटरी नार्थ की कार्यशाला का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला गवर्नर रोटरी नार्थ बृजेश सिंघल ने स्थानीय होटल में आयोजित एक समारोह में उपस्थित रोटेरियन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खुशिया बांटने से बढ़ती है और दु:ख बाटने से कम होता है। जिला गवर्नर बृजेश सिंघल होशियारपुर रोटेरियन टीम को मोटिवेट करने के लिए आए थे, कार्यशाला में उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जहाँ सब मिलकर समाज के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य समाज को आधार देने का काम करते हैं और रोटरी क्लब इन दोनों क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जीवन का आनन्द लेना है तो स्वास्थ्य के लिए व्यायाम करना चाहिए। योग सबसे सस्ता व्यायाम है जो शरीर के साथ-साथ मन को भी समाधान देता है, उन्होंने कहा कि वे अपने विद्यार्थी जीवन में ग्यारह साल निरन्तर सूर्य नमस्कार करते रहें जिसके फलस्वरूप मजबूत इच्छाशक्ति मिली उन्होंने कहा कि रोटेरियन्स में स्नेह और बन्धुत्व का भाव दिखता है तथा उनका सेवा भाव गर्व का विषय है। रोटेरियन भरत गंडोत्रा ने कहा कि समय का सही प्रबंधन तथा समय के अनुसार चलने से जीवन सफल होता है। सामाजिक कार्य करने वाले लोग योजनाबद्ध तरीके से काम करें।
रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष बलविंदर सैनी ने बताया कि रोटरी क्लब हर साल एक नयी थीम के साथ काम करती है तथा नि:स्वार्थ सेवा का नारा देती है। इस वर्ष का नारा है, बी दा इंस्पिरेशन ‘‘ प्रेरणा हो। यह विचार करने की बात है कि अपने व्यवहार से दूसरों को कैसे खुशियाँ बांटे तथा गरीब से गरीब इन्सान तक कैसे पहुँचे। सिर्फ लिखना-पढऩा साक्षरता नहीं है। उन्होंने कहा कि बुद्धि का विकास होना चाहिए। इस अवसर पर ट्रैफिक सुधार पर बैनर ‘गति को खत्म करो अपनों को वह दूसरों को नहीं भी जारी किया गया ।

इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन बलविंदर सैनी, रोटेरियन भारत गंडोत्रा, रोटेरियन अभिषेक चौधरी , रोटेरियन कृष्ण अरोड़ा, रोटेरियन विजय सहदेव, रोटेरियन सुरेंद्र सिंह, रोटेरियन अनिल महाजन, रोटेरियन सुरेश बंसल, रोटेरियन देवेंद्र कुमार शर्मा, हरभगत सिंह तुली, जसदीप सिंह पाहवा, रोटेरियन जसविंदर सिंह, रोटेरियन प्रितपाल सिंह सोहल,रोटेरियन विजय कुमार सचिव, रोटेरियन अतुल विकास शर्मा, रोटेरियन सुभाष चावला , रोटेरियन विवेक वालिया, रोटेरियन गुरविंदर बंसल, रोटेरियन जसविंदर सिंह, रोटेरियन विंदर सिंह , रोटेरियन तृप्ता कुमारी, रोटेरियन भारत भूषण, रोटेरियन सुमा सैनी, रोटेरियन अनु भरत गंडोत्रा, रोटेरियन मनजिंदर कौर बंसल, गुरमीत सोहल, रजनी शर्मा, मोनिका वालिया, रोटेरियन चंद्रकांता चावला, रोटेरियन दविंदर कौर, रोटेरियन वीनू गुलियानी, रोटेरियन रजनीश गुलियानी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थेद्य मंच संचालन रोटेरियन भरत गंडोत्रा ने बखूबी निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here