मुख्यमंत्री ने संधू को पंजाब पारदर्शिता व जवाबदेही आयोग के मुख्य कमिशनर के तौर पर शप्थ दिलाई

चंडीगढ(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरूवार को मनदीप सिंह संधू को राज्य के पारदर्शिता व जवाबदेही आयोग के मुख्य कमिशनर के तौर पर कसम दिलाई । पंजाब के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव मनदीप सिंह संधू की यह नियुक्ति नागरिक सेवाओं और उचित और पारदर्शी ढंग से मुहैया करवाने के मकसद के साथ की गई है जिससे प्रशासनिक सुधारों को भी और बल मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार एन.एस. कलसी ने कसम दिलाने संबंधी प्रक्रिया पूरी की ।

Advertisements

मनदीप सिंह संधू को कसम दिलाते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा सार्वजनिक शिकायतों के तत्काल निपटारे को यकीनी बनाने के साथ-साथ नागरिक सेवाएं बिना किसी अड़चन और समयबद्ध ढंग के साथ मुहैया करवाई जाएं। गौरतलब है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने ‘सेवा का अधिकार एक्ट -2011’ को रद्द करते हुए ‘पंजाब पारदर्शिता और जवाबदेही आयोग’ में तबदील कर दिया था । नया एक्ट सेवा के अधिकार एक्ट की ख़ामियों और कमज़ोरियों को दूर करने के संकल्प से बनाया गया है जिसमें नागरिक सेवाओं के लिए कंप्यूटर पर सारा डाटा मौजूद करना, सेवा संबंधी आवेदनों की ऑनलाइन रसीद को लामिजी मुहैया करवाना और नागरिक सेवाएं समय पर मुहैया करवाना शामिल हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here