शहीदों के दिवस पर स्कूलों में विशेष समारोह आयोजित करने के सरकार जारी करे निर्देश:अश्विनी गैंद

nai-soch
-नई सोच ने शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित किया समारोह – होशियारपुर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर सामाकि संस्था ‘नई सोच’ की तरफ से एक समारोह आयोजित करके शहीद भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मेयर शिव सूद ने विशेष तौर से उपस्थित होकर शहीद भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर मेयर शिव सूद ने कहा कि शहीदों के दिनों हमें मिलजुल कर मनाने चाहिए और खासकर युवाओं को शहीदों की सोच व उनके सपनों के भारत की जानकारी देनी चाहिए। इस अवसर पर अश्विनी गैंद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे शहीदों के जन्म दिवस एवं पुण्य तिथि पर स्कूलों में विशेष समारोह आयोजित करके बच्चों को शहीदों की सोच के साथ जोडऩे के प्रयास करे। क्योंकि भगत सिंह के मन में बचपन से ही देश प्रेम की भावना का संचार हुआ था। इसलिए हमें भी बच्चों को देश भक्ति के साथ जोडऩे के लिए ऐसे प्रयास करने समय की मांग हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे बच्चे शहीदों की सोच और उनके आदर्शों की जानकारी हासिल करेंगे तो ही हम भारत के उज्ज्वल भविष्य की तस्वीर देख सकेंगे। उन्होंने समारोह में उपस्थित समस्त लोगों से कहा कि वे अपने-अपने स्तर पर युवाओं और भावी पीढ़ी को शहीदों की सोच के बारे में बताए। इस अवसर पर वीर हकीकत राय सेवा समिति के विजय सूद पप्पा, राष्ट्रीय हिन्दू शिव सेना पंजाब के कमल शर्मा कोठारी, पार्षद सर्बजीत, अशोक शर्मा, नीरज गैंद, संजीव सूद, इंद्रपाल सूद, तिलक राज शर्मा, राकेश मल्होत्रा, विजय राणा, राजेश शर्मा, सोनू टंडन, जसपाल सहोता, मनदीप सिंह पंधेर, सोनू पहलवान, मनी, राजीव कुमार, बिमल सैनी, रमन कुमार, राकेश कुमार, राजू, पियुष सूद, अजमेर सिंह, अमन, नितिन सूद, दिनेश शर्मा, बल्ला पहलवान, शिव ओम, मंगी प्रेमगढ़, प्रदीप भल्ला, रवी कुमार, अंकुश कुमार, सोनू इत्यादि ने भी भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here