युवा भगत सिंह से प्रेरणा लेकर देश के प्रति अपने दायित्व को समझें:डा. रमन घई

bjp28-1
-जिला भाजपा ने मनाया शहीद भगत सिंह का 109वां जन्मदिवस – होशियारपुर। जिला भाजपा होशियारपुर द्वारा जिला कार्यालय शास्त्री मार्किट में शहीद भगत सिंह जी का 109वां जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर शिव सूद मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मेयर शिव सूद ने कहा कि भगत सिंह एक नाम नहीं बल्कि एक सोच है और उन्ही के बलिदान के कारण आज हम सब भारत के लोग खुली फिजा में सांस ले रहे है। हम सबका नैतिक कत्वय बनता है कि उनकी देश समाज के प्रति जो सोच थी हम सब उस पर पहरा दे।
जिला प्रधान डा. रमन घई ने कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्रोत है और आज की युवा पीढ़ी को उनसे संबंधित साहित्य को जरुर पढऩा चाहिए ताकि के सपनों के भारत का निर्माण हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को शहीद भगत सिंह के समर्पित भाव से प्रेरणा लेकर देश व भारत माता के प्रति अपने दायित्व को समझना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ छदम युद्ध बढ़ रहा है तथा आज भी हम सभी को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को देश के लिए अर्पित कर ऐसी देश विरोधी ताकतों का सामना करने के लिए देश को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक देश में शहीद-ए-आजम भगत सिंह जैसे कुर्बानियां देने वाले युवाओं के मार्ग दर्शन इतिहास मौजूद है तब तक देशविरोधी ताकतें भारत माता को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचा सकतीं। इस अवसर पर डा. घई ने भारत माता की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के जवानों को भी शत-शत नमन किया जो देश की रक्षा के लिए दिन रात बार्डर पर तैनात हैं। शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है और प्रयास है कि ऐसे कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा नौजवान जुड़े।

Advertisements

whatsapp-image-2016-09-28-at-12-01-51
इस अवसर पर गोपी चंद कपूर, बलविंदर कुमार, आनंदवीर सिंह, ज्ञान बांसल, मीनू सेठी, सर्बजीत कौर, सुषमा सेतिया, सुरेश भाटिया, विजय पठानिया, हजारा सिंह आजाद आदि नेताओं ने भी शहीद भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला महासचिव गोपी चंद कपूर ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर लवली खन्ना, गौरव वालिया, संजीव पंचनंगला, जिला सचिव अर्चना जैन, अमरजीत रमन, कुलवंत कौर, निपुण शर्मा, एडवोकेट दिलबाग सिंह बागी, जसविंदर लक्की, सतवंत कौर थियाड़ा, श्रीमति राकेश सूद, अशोक कुमार शोकी, डा. राज कुमार सैनी, गगन बत्तरा, मुनीश गुप्ता, विक्रम मेहता, गुरबख्श कौर, नरिंदर कौर, सविता सूद, सुरिंदर पराशर, गुरबख्श कौर, तृप्ता देवी, डा. राम इकबाल, मास्टर केसर सिंह, हरभजन कौर बौदल, डा. राजन बांसल, एडवोकेट गुरप्रीत कौर, दीपक प्रभाकर, राज कुमार राजू के अलावा पार्षद मीनू सेठी, नीति तलवाड़, रणजीता चौधरी, सर्बजीत सिंह के अलावा गुरमिंदर कौर, मनोज शर्मा, डा. पंकज शर्मा, नवीन पत्थरिया, विवेक सैनी गोल्डी, एडवोकेट आर.पी. धीर, पाली धामी, जिंदू सैनी, गौरव जैन, जोनी, रामदेव यादव, टोनू सेठी, सुनील सैनी, अमित खुल्लर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here