10 दिवसीय ट्रेनिंग पूरी करने पर शिक्षार्थियों को दिए प्रमाण पत्र

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वै रोजगार सिखलाई संस्था द्वारा जिला परिषद कंप्लैक्स में प्रधानमंत्री रोजगार जनरेशन प्रोग्राम तहत 10 दिवसीय ट्रेनिंग पूरी होने पर शिक्षार्थियों को पंजाब एडं सिंध बैंक जोनल कार्यालय होशियारपुर के मुख्य प्रबंधक ज्ञान चंद ने प्रमाण पत्र भेंट किए। उन्होंने शिक्षार्थियों को आर्शीवाद देते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

इस मौके पर डायरैक्टर के.जी. शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न मुफ्त ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाए जाते है ताकि बेरजोगार नौजवानों को जरुरत के अनुसार ट्रेनिंग प्राप्त कर अपना रोजगार शुरु कर सके। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 24 सितंबर से लड़कियों के लिए सिलाई की 30 दिवसीय मुफ्त ट्रेनिंग शुरु होगी।

इसके लिए चाहवान जल्द से जल्द संस्था में आकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इस अवसर पर गुरजीत कौर, साक्षी जोशी, हरपाल, सिमरनजीत सिंह, डिंपल, दविंदरपाल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here