वेव्स अस्पताल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय सीनियर सिटिजऩ-डे

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सीनियर सिटिजऩ वेलफेयर एसोसिएशन टांडा उड़मुड़ ने माता सीता देवी मेमोरियल वेव्स अस्पताल टांडा के सहयोग से अंतर्राष्टीय सीनियर सिटिजऩ दिवस पर एक विशेष समागम आयोजित करवाया।

Advertisements

संस्था के संस्थापक और चीफ पैटरन कपिल वर्मा की अगुवाई में करवाए गए इस समागम में इलाके के 100 साल और अधिक उम्र के बजुर्गों और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन जगदीश सिंह और मुख्य सचिव अवतार सिंह मसीति ने बताया कि संस्था की ओर से पिछले साल के दौरान 15 परिवारों को 25 सौ रुपए की मासिक सहायता, जाजा बाईपास के होशियारपुर बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बेच और शैड बनवाना, एक स्टूडेंट को हियरिंग ऐड प्रदान करने के अलावा दो मुफ्त मैडिकल कैंप भी लगाए गए।

इस अवसर पर वेव्स अस्पताल की ओर से गरीब मरीजों को मुफ्त टॉनिक दिए गए। समागम के दौरान एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह, डा. डी.एल. बडवाल, डा. गुरजोत सिंह, हरदीप खुड्डा, सुखचैन सिंह, प्रिंसीपल इंदर कुमार साहनी, कर्नल हरी मित्तर, प्यारा सिंह, पम्मी दिवेदी इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here