स्किल्ड होने से खुलते हैं रोजगार के असीम द्वार:पार्षद मेहता

mehta-ji-pic
-वार्ड नंबर 5 में स्किल्ड इंडिया मिशन के तहत कैंप आयोजित-
होशियारपुर। वार्ड नंबर 5 में आज स्किल्ड डेवेल्पमैंट मिशन के तहत जागरुकता कैंप लगाया गया। इस मौके पर पार्षद पंडित विक्रम मेहता ने विशेष तौर से पहुंच कर युवाओं को स्वैरोजगार के साधन शुरु करने हेतु किसी विषय में महारत हासिल करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़लिखकर केवल नौकरी पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि उसे किसी तकनीकी फील्ड में महारत हासिल करके स्वैरोजगार की तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहिए, क्योंकि स्वौरोजगार के तहत व्यक्ति अधिक सक्षम हो सकता है। पार्षद मेहता ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को स्किल्ड इंडिया के साथ जुड़ कर इस मुहिम को सफल बनाने की बात कही। इस मौके पर अवटैक इंस्टीट्यूट डी.एल.डी. हरियाणा रोड से पहुंची टीम ने युवाओं को स्किल्ड इंडिया मिशन के तहत शुरु किए गए कोर्सों की जानकारी दी, जैसे इलैक्ट्रीशन, स्टिचिंग व अन्य स्वैरोजगार धंधों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह कोर्स तीन माह के हैं तथा इसके पूरा होने पर जो प्रमाणपत्र दिया जाएगा वो पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त होगा। जोकि बाद में रोजगार दिलाने में सहयोग करेगा। इस अवसर पर मोनिका, एकता, नीरज, कुलदीप, सोनिया, हरदीप, हेमंत, राहुल भाटिया व मनीष कुमार भी मौजूद थे।
फोटो:- कैंप में युवाओं को स्किल्ड होने की जानकारी देते पार्षद मेहता।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here