जैम्स कैम्ब्रिज स्कूल ने म्यूज़िक मुकाबले में विजेता ट्राफी पर किया कब्ज़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वासल एजुकेशन शिक्षा क्षेत्र मेंल एक अग्रणी शैक्षिणिक संगठन है। वासल एजुकेशन द्वारा आईवीवाई स्कूल जालंधर में कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल दसुहा, जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल होशियारपुर तथा आईवीवाईर्वड़ स्कूल जालंधर के छात्रों के लिए म्यूज़िक मुकाबले ‘बैटल आफ बैंडस’का आयोजन किया गया। ‘बैटल आफ बैंडस’के लिए बोलीवुड के विख्यात गिटार वादक तथा म्यूज़िक कम्पोज़र अहसान नूरानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस यादगार कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए देश के अग्रणी म्यूज़िक एजुकेशन कंम्पनि ‘टारिन्ज़’के फाउन्डर सी.ई.ओ सुनील सुन्दरम भी मौजूद थे। गौरतलब है कि वासल ग्रुप ने अपने सभी स्कूलों में बच्चों को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की म्यूज़िक शिक्षा देने के लिए म्यूज़िक एजुकेशन कंम्पनि ‘टारिन्ज़’के साथ अनुबंध किया है जिसके तहत हरेक स्कूल में उनके प्रशिक्षित तथा अपनी कला में माहिर प्रशिक्षक बच्चों को गाना तथा वाद्ययंत्र बजाना सिखाते है। मौके पर वासल एजुकेशन के चैयरमैन संजीव वासल, वाइस प्रैसिडैंट मतीईना वासल तथा सी.ई.ओ राघव वासल भी उपस्थित थे।

Advertisements

कार्यक्रम का आगाज़ ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। तीनों स्कूलों के प्रतिभागीयों ने अपनी प्रतिभा से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का  आकर्षण एहसान नूरानी की टारिन्ज़टी के साथ प्रदर्शन रहा। जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल होशियारपुर से प्रलवधमीजा, अरमान बग्गा, दिवाँश अग्रवाल, शवेताम्बर कोले, गुरलीन कौर, नेहल पासी, सौम्याशैन्दिल्या, शिवम बातिश, अनाहद सिंह, येलिशियाआर अरोड़ा, कृष्ण सूद, प्रत्याँश एवं इनाया बाँसल ने अपनी कला के जादू से विजेता की ट्राफी पर कब्ज़ा किया। विजेता टीमों के छात्रों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया तथा हरेक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट तथा मोमेन्टो देकर उनकी हौसला अफज़ाई की गई। वासल एजुकेशन के चैयरमैन संजीव वासल ने कहा की शिक्षा के साथ छात्रों के लिए संगीत इकसटैसबसटर का काम करता है। संजीव वासल ने वीजेता छात्रों को बधाई दी और आगे भी कलात्मक शिक्षा मे बेहतर प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here