मुखलियाणा का सरकारी कालेज छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल में शिक्षा के स्तर को ऊचा उठाना हमेशा से मेरा सपना रहा है और इसी सोच तहत मैं अपने हलके के पहले सरकारी कालेज के लिए प्रदेश सरकार से स्पैशल मंजूरी ली ताकि मेरे हलके के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा कम कीमत पर अपने हलके में ही मुहैया करवा सकें। यह विचार डा. राज कुमार ने तब व्यक्त किए जब वह मुखलियाणा में अपने हलका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस समय कालेज की बिल्डिंग का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है और अगले सैशन की कक्षाओं में ही लगेंगी। इस बैठक दौरान डा. राज कुमार ने पंजाब के स्कूलों को देश भर में नं एक रैक मिलने का भी जिक्र किया और कहा कि आप सरकार दिल्ली के स्कूलों की शिक्षा का मियार तो इतना ऊचा नहीं उठा सकी और अब पंजाबियों को गुमराह कर रही है।

Advertisements

जिससे सुचेज रहते हमें अपनी वोट का इस्तेमाल सोच समझकर करना है। डा. राज कुमार ने घोषणा की कि इस बार जीतने पर वह हलका चब्बेवाल में एक सरकारी आईटीआई इंस्टीट्यूट भी जरुर खुलवाएंगे। उन्होंने कहा कि खास तौर पर गांवों की बच्चियों को इस कालेज के खुलने के साथ बहुत सुविधा होगी। इस बैठक में अमरजीत सिंह सरपंच, जंगी राम पूर्व सरपंच, हैप्पी पंच, प्रशोतम सिंह पंच, अमरीक सिंह पंच, हरी सिंह पूर्व पंच, पम्मा पंच, सुनीता रानी पंच आदि मुख्य तौर पर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here