सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी की मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट- राकेश भार्गव: सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी के पावन दरबार गांव जनौड़ी में बाबा जी की मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा से संपन्न किया गया। दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री रामायण जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत अटूट लंगर लगाया गया। इस मौके दूर-दूर से  धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बाबाजी के भक्तों ने अपनी हाजिरी लगवाई तथा प्रसाद ग्रहण किया। प्रसिद्ध विद्वान पिंकी शास्त्री जी के निर्देशन में किए गए पाठ का भक्तों ने खूब आनंद लिया। इस मौके स्वर्गीय जगदीश चंद्र जी के सुपुत्र मुकेश शर्मा द्वारा सपरिवार सेवा करते हुए अटूट लंगर की सेवा की। उन्होंने कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, यह  पूज्य बाबा जी की ही कृपा से है। उन्होंने मंदिर कमेटी को भविष्य में भी सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया। मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं समाज सेवा संबंधी कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा जो समाज हित में कार्य किए जा रहे हैं, वह अवर्णनीय हैं।

Advertisements

इस मौके उनके साथ हरबंस लाल, रमेश चंद्र, प्रभात, रुपेश, निखिल, मानविक, सुरेश, विपन, रिकी, विक्की, विभव, शिवांश, विवांश, नीतू, ममता, प्राची, सुदर्शना, आशा, विंटा, सीमा, कमलेश के साथ-साथ मंदिर कमेटी के प्रधान रूप सिंह, नरेंद्र शर्मा, सुखबीर सिंह, लखनलाल, अजमेर, बलराम, कुलदीप, वरुण, रंजीत, नरेंद्र सिंह, दविंदर, संजीव ठाकुर, बलराम, डॉक्टर संदीप, राजेंद्र सिंह, मस्तराम, अनिल शर्मा, लक्की ठाकुर, अमन, रवि, सुजेश, ताराचंद एवं मनोहर लाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here