सरकारी अस्पताल टांडा में मनाया विश्व वातावरण दिवस

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:रिषीपाल। पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के तहत सरकारी अस्पताल टांडा में विश्व वातावरण दिवस मनाया गया। एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह काजल की अगुवाई में सरकारी अस्पताल के स्टाफ व समाजसेवी संस्था लायंस क्लब टांडा गौरव की टीम ने यह दिवस मनाते हुए अस्पताल कैंपस में अलग-अलग तरह के पौधे लगाए।

Advertisements

इस अवसर पर डा. काजल व लायंस क्लब के राजीव कुकरेजा ने आने वाली पीढिय़ों की बेहतरी के लिए मौजूदा हालात में आबोहवा को सांस लेने के लिए सुरक्षित रखने के धरती को प्रदूषण से बचाने का प्रयत्न करने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधान जसबीर सिंह, जगदीप मान, दिलजीत सोढ़ी, सचिन, हरदीप सिंह, सचिन पुरी, सुधीर सोंधी, डा. के.आर. बाली, शशि बाला, हरप्रीत, एस.एम भट्टी, जोगिंदर सिंह, विनोद कुमार, करनैल सिंह मालवा, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here