जिला लाइब्रेरी जल्द खुलने की उम्मीद बंधी, कैबिनेट मंत्री रखड़ा ने दिया आश्वासन: आयुश शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला लाइब्रेरी बचओ संघर्ष कमेटी होशियारपुर की प्रतिनिधित्वता करते हुए आयुश शर्मा ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा के साथ उनके गांव रखड़ा में भेंट करके होशियारपुर में स्थित जिला लाइब्रेरी जोकि पिछले 3 साल से बंद पड़ी है संबंधी जानकारी दी और इसे खोले जाने की मांग की। आयुश शर्मा ने बताया कि होशियारपुर में स्थित जिला लाइब्रेरी में स्टाफ न होने के कारण यह पिछले 3 साल से बंद पड़ी है तथा इसमें रखी करीब 50 हजार पुस्तकों को दीमक से बचाने में कार्यरत एकलौता कर्मी भी 28 फरवरी 2017 को सेवामुक्त हो रहा है। आयुश ने बताया कि लाइब्रेरी में पड़ी 50 हजार पुस्तकों की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बनती है तथा इसे खोले जाने से विद्यार्थियों के प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं, क्योंकि लाइब्रेरी में हर विषय से संबंधित पुस्तकें होने से विद्यार्थी बड़ी संख्या में यहां आकर पढ़ाई करते हैं। इसके अलावा किताबें पढऩे के शौकीन लोगों के लिए भी यह स्थान किसी वरदान से कम नहीं है।
आयुश ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपनी व राजा राम मोहन राये सोसायटी द्वारा अपनाई गई इस लाइब्रेरी को पुन: खोलने की मांग की। सारी बात को ध्यानपूर्वक सुनने उपरांत कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने आश्वासन दिया कि लाइब्रेरी को जल्द पुन: खोलने के लिए जल्द ही यहां पर किसी अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। आयुश ने मंत्री जी द्वारा दिए गए आश्वासन के लिए उनका धन्यवाद किया।

Advertisements

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here