हिमालयन फाउंडेशन ने लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति किया जागरुक


होशियारपुर (The Stellar News )। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हिमालयन फाउंडेशन द्वारा उपमंडल ‘पालदी’ के गांव डडोवाल में पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही सेहत संबंधी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक किया गया। इस मौके पर ब्लाक कोआर्डिनेटर विपन कुमार ने वहां मौजूद लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। जिला कम्युनिटी मोबीलाइजर राहुल ने कहा कि लोगों को पूरी जागरुकता के साथ इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर फील्ड वर्कर अश्विनी और अमन, गांव के सरपंच कुलदीप सिंह, मनजीत कौर (आंगनबाड़ी वर्कर), पंच धर्मपाल, ाशा रानी (आशा वर्कर), नंबरदार दिलदार सिंह, हरिंदर कौर, गरजिंदर कौर, परमजीत कौर, मनजीत, जागीर कौर इत्यादि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here