‘आप’ सरकार आने पर गरीबी रेखा से नीचे रहते लोगों को दिए जाएंगे पंजीकृत पक्के मकान: परमजीत सचदेवा


-राम नगर पुरहीरां में नुक्कड़ बैठक में आप उम्मीदवार परमजीत सचदेवा ने लोगों को बताई गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जाने वाली योजनाएं-

Advertisements

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर गरीबी रेखा से नीचे रहते लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे और उनके मकानों का पंजीकरण किया जाएगा ताकि वे बैंक से ऋण लेने के काबिल हो सकें। बैंक से ऋण आसानी से मिलने से लोग अपना रोजगार व अन्य मौलिक जरुरतों को पूरा कर पाएंगे अथवा उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उक्त बात आप उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने शहर के वार्ड नंबर 20 के अंतर्गत पड़ते मोहल्ला राम नगर, पुरहीरां में नुक्कड़ बैठक दौरान कही। श्री सचदेवा ने कहा कि गरीबी रेखा से रहते लोगों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधारने के लिए जो प्रयास किए जाने चाहिए थे वे आजतक की सरकारों ने करने जरुरी नहीं समझे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्लम एरिया में घूमकर देखा है कि आजाद भारत में आज भी लोग किस प्रकार दयनीय स्थिति में जीवन जीने को मजबूर हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी ने उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उन्हें समस्त सुविधाओं वाला वातावरण मुहैया करवाने के लिए उक्त योजना का की घोषणा की है जिसे सरकार आने पर लागू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को आप द्वारा लागू की जाने वाली अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया। इस अवसर पर शशी शारदा, सैक्टर इंचार्ज मोहन लाल, इंद्रजीत मलही, राजवीर वल्ल, राजेश सैनी, दिलीप ओहरी, अभिषेक, अंशुल, पवन सैनी, हरजीत सैनी, कुलभूषण, बब्बू पहलवान, सुखविंदर, रविंदर तथा गुरमेल इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here