हिमालयन फाउंडेशन ने लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की दी जानकारी


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत सिविल सर्जन होशियारपुर के दिशा निर्देशानुसार में हिमालयन फाउंडेशन द्वारा उपमंडल पोसी के गांव गढ़ीवाल में स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा चलाए जा रहे हैल्थ प्रोग्राम के अंर्तगत चलाई जा रही सरकारी स्कीमों के बारे में बताया। इस मौके पर जिला गैर सरकारी संस्था के प्रभारी संजीव जख्मी नैशनल यूथ डिपार्टमैंट सैंटर ने वहां मौजूद लोगों राष्ट्रीय बाल कार्यक्रम के अधीन बच्चों के मुफ्त इलाज के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अधीन सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 18 साल तक के बच्चों की सेहत संभाल के लिए निरधारित बीमारियों की संक्रमिण तथा इलाज मुफ्त किया जाता है। इसमें बच्चों की बीमारियों तथा शारीरिक कमियों जैसे शारीरिक विकास में देरी तथा अपंगता का मुफ्त इलाज किया जाता है। इस स्कीम के आधीन स्कूलों में प्रथम कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों का मोबाइल हैल्थ स्कीम द्वारा मुफ्त चैकअप किया जाता है। इस अवसर पर हिमालयन फाऊडेशन मंडल के उपमंडल कोआर्डीनेटर विपन वर्मा ने संस्था द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी व शिकायत के लिए 104 नंबर पर काल की जा सकती है जोकि 24 घंटे उपलब्ध होगी। इस नंबर पर योग्य डाक्टरों एवं पैरामैडीकल स्टाफ की टीम की ओर से पूरी जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर फीलड वर्कर अश्विनी, अमन, सरपंच कुलवंत कौर, आशा वर्कर आशा रानी तथा शांति देवी, नीलम, पुनम, संजय, गुरदयाल आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here