कांग्रेस ने धारा 370 हटाने का विरोध करके भारतीयों के जख्मों पर छिडक़ा नमक: तीक्षण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का स्वागत तथा सराहना करते हुए स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक ही नहीं बल्कि एक साहसिक कदम है जो देश की एकता, अखंडता व घाटी में शांति तथा विकास सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार द्वारा धारा 370 हटाए जाने के जशनों को रोकने के लिए जो आदेश जारी किए हैं उस की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसे आदेश पूर्ण तरहा असंविधानिक हैं तथा इन आदेशों से देशभगत भारतीओं के जख्मों पर नमक छिडक़ा है।

Advertisements

इस मौके पर तीक्ष्ण सूद ने कहा कि किसी की भावनाओं को दबाना संविधानिक नहीं हो सकता। कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा धारा 370 हटाने के मामले को लोकतंत्र के लिए काला धन बताने से कांग्रेस का देश की एकता और अखंडता के प्रति नजरिया साफ हो गया हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय पठानिया, महामंत्री विनोद परमार, निपुण शर्मा, प्रमोद सूद, राम देव यादव व यशपाल शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here