दि लार्डस कानवेंट स्कूल में वार्षिक हैल्थ चैकअप कैंप आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। कस्बा माहिलपुर में फगवाड़ा रोड पर स्थित दि लार्डस कानवेंट स्कूल में वार्षिक हैल्थ चैकअप कैंप प्रिंसीपल प्रियंका ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर माहिलपुर व आसपास के लगते सभी गांवों के लोगों ने कैंप में आए स्त्री रोग विशेषज्ञ नितू सरीन व आंखों के विशेषज्ञ माधव चंद्र की सेवाओं का लाभ लिया। हर वर्ष स्कूल कैंपस में लगने वाले इस कैंप का आयोजन स्कूल मैनेजमैंट की तरफ से स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों व आम लोगों के स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों को देखते हुए किया जाता है।

Advertisements

इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर व गणित के प्रो. राजीव ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ समाज व स्वस्थ बच्चे दी लाईफ कानवेंट स्कूल का उद्देश्य है तथा स्कूल में इस तरह के कैंप अभिभावकों को अपने स्वस्थ के प्रति सुचेत रखने में मदद करते है। इस मौके पर प्रिंसीपल ने कहा कि महिला रोग विशेषज्ञ को बुलाने का उद्देश्य महिलाओं में बढ़ती उम्र में रोगों के बारे में जानकारी के साथ-साथ सही हाथों से चैकअप व सही दवाईयों का उपयोग बताना था।

इस मौके पर मरीजों में जरुरतमंदों को मुफ्त में चश्में भी लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित मरीजों ने स्कूल व डाक्टरों का धन्यवाद करते हुए निकट भविष्य में भी ऐसे समाज भलाई कार्य करते रहने को कहा। इस अवसर पर सरूचि बहल, हरप्रीत कौर, रविंदर कौर, गुरप्रीत, जतिंदर, दीपक, विनोद, रीना, किरन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here