सेंट सोल्जर स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मात्र भाषा दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में अंतरराष्ट्रीय मात भाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बहु भाषा ओर बहु संस्कृतिक के बढ़ रहे प्रसार के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में दूसरी, तीसरी, चौथी तथा पांचवीं कक्षा के छात्रों में सुंदर लिखाई प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Advertisements

इस प्रतियोगिता में दूसरी कक्षा के छात्र मन्नत, रूपन तथा हरमनप्रीत ने, तीसरी कक्षा में से नवप्रीत, हरसिमरन तथा हरलीन ने, चौथी कक्षा की हरसिमरन कौर ओर पांचवीं कक्षा के छात्र सूर्य, सहजप्रीत तथा मनदीप कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया। स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए बधाई दी ओर सभी विद्यार्थियों को बताया कि अंतरराष्ट्रीय मात्र भाषा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांती ओर बहु भाषी संस्कृति का प्रसार करना है। आज के अधुनिक युग में हम किसी एक भाषा के सहारे आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने छात्रों को सभी भाषाओं का आदर करते हुए अपनी मात्र भाषा पंजाबी के विकास, प्रचार ओर पसार के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here