मुसीबत की घड़ी में मैं अपने किसानों के साथ: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में रविवार 29 सितंबर रात को तेज बारिश पड़ी। जिससे जन-जीवन पर खास तौर पर खेतीबाड़ी पर गंभीर असर हुआ। जिला होशियारपुर के शहर और गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और चोअ में तेज पानी अभी भी बह रहा है। किसानों को इस बेमौसमी बारिश के साथ बहुत नुकसान हुआ है। तेज और मूसलाधार बारिश के कारण धान की फसल जोकि कटी हुई खेतों में पड़ी थी वह पूरी तरह नुकसानी गई है और सब्जी की फसल जैसे मटर, आलू जिसके अभी बीज ही बोए गए थे, वह भी पूरी तरह खत्म हो गई है।

Advertisements

स्पैशल गिरदावरी के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

इसका सभी का विवरण देते हुए विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर स्थिति के बारे अवगत करवाया। डा. राज ने मुख्यमंत्री को अपील की कि इस कुदरती मार से प्रभावित हमारे किसान भाईयों को सरकार द्वारा वित्तीय मदद दी जाए। इस मनत्वय के साथ उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को गुजारिश की कि वह स्पैशल गिरदावरी करवाकर किसान भाईचारे को हुए नुकसान का जायजा लेकर उसकी बनती भरपाई प्रभावित किसानों को करवाए ताकि हमारे किसान इस आर्थिक चोट से उभर सके। इस मौके पर डा. राज ने अपने हल्के चब्बेवाल के किसानों को भरोसा दिया कि वह इस मुसीबत की घड़ी में उनके साथ है और सरकार द्वारा उनको हर बनती मदद दिलवाने के लिए हर प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here