अकाली-भाजपा की वादा खिलाफी से किसान हुए आत्महत्या को मजबूर: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पांच एकड़ से कम जमीन वाले छोटे किसानों को 50 हजार रुपये तक का लोन बिना किसी ब्याज पर उपलब्ध करवाने का वादा तो अकाली-भाजपा सरकार ने किसानों के साथ कर दिया, परन्तु इसे लागू न करके किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। इसके चलते कई परिवार तबाही की कगार पर आ खड़े हुए हैं। जिनकी बदुआ इन्हें जरुर लगेगी। उक्त बात हल्का चब्बेवाल से कांग्रेसी उम्मीदवार डा. राज कुमार ने अलग-अलग गांवों में अपने तूफानी दौरे व बैठकों दौरान गांव ठक्करवाल में जनता के भारी इक_ को संबोधित करते हुए कही। डा. राज ने कहा कि केन्द्र में डा. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए उनके कर्ज माफ किए थे तथा प्रदेश की अकाली-भाजपा सरकार तथा केन्द्र में आई मोदी सरकार ने किसानों की सुधि लेना जरुरी नहीं समझा। एक तरफ जहां मोदी आधारित केन्द्र की भाजपा सरकार ने बादलों को पंजाब की बेहतरी के लिए कोई फंड नहीं दिया वहीं अकाली-भाजपा ने किसानों के साथ धोखा करके उन्हें मंदहाली की तरफ धकेलने का काम किया है। डा. राज ने जनता को बताया कि कांग्रेस ने किसानों की दशा सुधारने के लिए अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों के कर्ज माफ करने की जो बात कही है उसे सरकार बनते ही लागू किया जाएगा ताकि हमारे किसान भाई तरक्की की तरफ अग्रसर हो सकें और फसलों की पैदावार की तरफ ध्यान देकर वह पंजाब को एक बार फिर से अन्नदाता बनाएं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here