8 जनवरी को की जाने वाली हड़ताल का करेंगे समर्थन: कांग्रेसी कार्यकर्ता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज 4 जनवरी को जि़ला इंटक होशियारपुर की बैठक जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में जि़ला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई। मीटिंग में 8 जनवरी को सारे संगठनों द्वारा पूरे भारत में की जाने वाली हड़ताल का पूरा समर्थन किया गया। मीटिंग में सुंदर शाम अरोड़ा कैबीनेट मन्त्री की कोशिशों के साथ होशियारपुर में खोले जा रहे मैडिकल कॉलेज की जनता को बधाई दी गई।

Advertisements

मीटिंग में पंजाब सरकार से मुलाजि़मों की मांगों की तरफ भी ध्यान देने की अपील की गई तथा रहती मांगे जैसे की 88 महीनों का डी.ए. का ऐरिअर, डी.ए. की बकाया किश्तें, कच्चे कर्मचारयिों को पक्का करना, पुरानी पैंशन फिर से बहाल करना, टियुबेल कारपोरेशन के कर्मचारियों को पैंशन देना तथा नई भरती करने की पुरजोर अपील की।

मीटिंग को अश्वनी शर्मा, मनमोहन डोगरा, सतपाल, जतिन्द्र कुहाला, कीमती लाल, गोबिंद राए, मोहन लाल, अवतार सिंह, हरदयाल सिंह, अवदेश राए, राजेश, श्रीराम, शम्भू प्रसाद, मेवा सिंह सैनी ने भी संबोधित किया। मीटिंग में इंटक के सारे पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here