गांव जट्टपुर से नसरां को जाती सडक़ पर बनी पुली टूटने से घट सकती है बड़ी दुर्घटना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गांव जट्टपुर से नसरां को जाती सडक़ पर बनी पुली का एक पासा पानी के बहाव कारण बैठ गया है, जिस कारण गांव कोडला, अली की बस्सी, नारू नंगल आदि गांवों को आने-जाने वाले राहगीरों की जान का ख़तरा बना हुआ है। इस संबंधित जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच राज कुमार गांव नसरां, पंच अमरीक सिंह कोडला, नंबरदार सुखबीर सिंह नसरें, कमलजीत सिंह नसरें, करन बंगा जट्टपुर, सुरिंदरपाल सिंह, सतीश कुमार पूर्व पंच नसरां, अमनदीप सिंह जट्टपुर, नंबरदार स्वरूप सिंह मल मजारा, सतवीर सिंह मल मजारा आदि ने बताया कि पिछले लंबे समय से यह पुली टूटी हुई है, जिस की किसी ने भी सार नहीं के ली।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस पुली के दोनों के तरफ कोई रेलिंग नहीं है, जिस कारण यहां से निकलने वाले आसानी के साथ हादसो का शिकार हो कर परमात्मा को प्यारे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विकास का ढिडोरा पिट रही है, परंतु उक्त गांवों के निवासियों का इस टूटी हुई पुली कारण जीना कठिन हुआ पड़ा है। उन्होंने कहा कि रात समय इस टूटी हुई पुली से निकलने वाला व्यक्ति सहज ही हादसो का शिकार हो सकता है। उन्होंने माँग की कि इस टूटी हुई पुली को जल्दी से जल्दी बना जाये जिससे किसी हादसो कारण अन्यायी होने वाली मौत से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here