पंचायत ने पेड़ उखाडऩे वाले अज्ञात पर की कार्यवाही की मांग

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। स्थानीय गांव रानी पिंड की पंचायत की ओर से समाजसेवी सेल्फ हैल्प ग्रुप की सहायता से पर्यावरण सुरक्षा के लिए गांव में लगाए गए 550 पेड़ों में से कुछ पेड़ों को किसी शरारती तत्व की ओर से उखाड़े जाने पर कार्यवाही की मांग करते हुए पंचायत ने बीडीपीओ कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए सरपंच राजविंदर कौर ने बताया कि पंचायत की ओर से पर्यावरण सुरक्षा के लिए यह पेड़ गांव की सडक़ की जमीन में लगाए गए थे लेकिन किसी शरारती तत्व ने इनमें से कुछ पेड़ उखाड़ दिए। पंचायत की ओर से बीडीपीओ टांडा को शिकायत पत्र देते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। इस दौरान सुखदीप सिंह, गुरमेल सिंह, सतनाम सिंह, हरमीत सिंह, सरबजीत सिंह इत्यादि के अलावा गांव वासी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here