हलका वासियों के प्रति ही नहीं, मरीजों के प्रति भी डा. राज निभा रहे फर्ज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज समस्त भारत में कोरोना वायरस के फैलने के साथ एक तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी दूर अंदेशी सोच से समय रहते करफ्यू लगाकर पंजाब में इसके प्रसार पर अंकुश लगाया हुआ है। चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार अपने हलका वासियों को करफ्यू दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार अपने हलके में पैठ बनाए हुए हैं।

Advertisements

चैकअप दौरान कोरोना से बचाव का भी दे रहे परामर्श

लोगों की सेवा का जज्बा लेकर राजनीति में आए डा. राज कुमार पैशे से रेडीओलोजिस्ट हैं। कोरोना के कारण तथा करफ्यू की वजह से जहां उनकी हलके में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। वहीं, वह अपनी बतौर डाक्टर जिम्मेदारी भी पूरी तरह निभा रहे हैं। होशियारपुर में अपने स्कैन सैंटर में वह खुद मरीजों की जांच कर रहे हैं। इस चैकअप दौरान वह हर मरीज को कोरोना संबंधी, इससे बचाव के उपाए संबंधी तथा करफ्यू की पालना कर इसके प्रसार को रोकने संबंधी भी जानकारी दे रहे हैं। डा. राज अनुसार इसके साथ वह अपने हलका वासियों के प्रति ही नहीं बल्कि समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। डा. राज ने आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना कर तथा खुद को घरों में सुरक्षित रख कर हम इस महामारी से खुद को तथा अपने परिवार को बचा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here