चोरी किए सिलेंडर रखने वाला निखिल गिरफ्तार, आरोपी रोहित व मोनू की तलाश में जुटी पुलिस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। एसएसपी गौरव गर्ग के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों को पकडऩे के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा छापामारी की जा रही है। इसी कड़ी के तहत पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लोगों के घरों से चुराये हुए सिलेंडर रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Advertisements

आरोपी की पहचान निखिल सैनी उर्फ हनी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी घईयां मोहल्ला कमेटी बाजार के रूप में हुई है जोकि लोगों के घरों से चुराये हुए सिलेंडर अपने पास रखता था। आरोपी निखिल ने बताया कि रोहित कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र सुरिंदर पाल निवासी काशी मोहल्ला बहादुरपुर तथा मोनू उर्फ टिंडा पुत्र बीरा निवासी मोहल्ला बहादुरपुर गेट मिलकर शहर की विभिन्न जगहों से घरेलू गैस सिलेंडर चोरी करते थे तथा चोरी किए सिलेंडर उसे लाकर दिए हैं। पुलिस ने आरोपी निखिल को नारायण नगर के समीप से गिरफ्तार कर लिया है तथा कार्रवाई शुरू कर रोहित व मोनू की धरपकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here