बसी जलाल की एक महिला आई कोरोना की चपेट में, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडक़ंप

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा के गांव बसी जलाल की एक महिला के कोरोना की चपेट में आने के कारण एक बार फिर सेहत विभाग सतर्क हो गया है सिविल हेपताल जालंधर में ज़ेरे इलाज बसी जलाल निवासी महिला जसविंदर कौर पत्नी जोगिन्दर पाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना के बाद एस.एम.ओ टांडा महेश प्रभाकर के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल टांडा की टीम ने गांव म जा कर वायरस को फैलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Advertisements

कोविड 19 के इंचार्ज डाक्टर के आर बाली ने बताया कि जसविंदर कौर बीमारी के इलाज के लिए 10 जून को जालंधर के अस्पताल में गई थी। जहां उसे अगले ही दिन कोरोना की शक्की मरीज़ होने के कारण सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तथा उसकी 14 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डा. बाली ने बताया कि आज सरकारी अस्पताल टांडा को सूचना मिलने पर डाक्टर करन विर्क, एच.आई गुरजीत सिंह, बलजीत सिंह, हरिंदर सिंह की टीम ने बसी जलाल तथा पॉजिटिव आए मरीज़ को जालंधर ले कर जाने वाले पंडोरी (झावां) निवासी कार चालक गांव जाकर दोनों परिवारों के सदस्यों को एकांतवास में रहने की हिदायत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here