मलकीत सिंह महेरु आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरण स्पैशल स्कूल जहानखेलां में आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के 2017-19 के कार्यकाल के प्रधान मलकीत सिंह महेरू नियुक्त हुए। उन्होंने आशादीप वैल्फेयर सोसायटी का कार्यभार 1-4-2017 से संभाला और अपनी नए कार्यकारिणी की घोषणा की। 3 अप्रैल 2017 को आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान मलकीत सिंह सौंद को विदायगी पार्टी दी गई व मलकीत सिंह महेरू की कार्यकारिणी कमेटी को वैल्कम किया गया। इस अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्डमैडलिस्ट जसवीर सिंह मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। जसवीर सिंह जे.एस.एस. आशा किरण स्कूल का ही विद्यार्थी है। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने आए सभई सज्जनों का स्वागत किया और मलकीत सिंह सौंद जोकि 2013 से 2017 तक 4 वर्ष आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान रहे उनके कार्यकाल की गतिविधियों की जानकारी दी और चार साल में स्कूल बहुत प्रगति हुई स्कूल की इमारत, स्कूल गतिविधियों, स्पोटर्स ादि सभी में प्रगति हुई।

Advertisements

उन्होंने पूरी टीम के साथ व स्टाफ के साथ तालमेल के साथ काम किया। कमेटी के सभी चेयरमैन को साथ लेकर कार्य किया। मलकीत सिंह महेरू जी 2013 से 2017 आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव रहे और हरीश ठाकुर कोषाध्यक्ष थे। 2009 से 2013 तक आशादीप वैल्फेयर सोसायटी में मलकीत सिंह महेरू जी कोषाध्यक्ष रहे। इस अवसर पर चरनजीत सिंह सैनी ने 21,000 रु की राशि दान में दी। प्यारे लाल सैनी ने एक लाख रुपये की धन राशी, चरनदास मल्हन चैरीटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने 12,000, विपन कुमार ने 5,000 रुपए की धनराशी भेंट की। इस अवसर पर आई डोनेशन के सदस्यों बहादुर सिंह, संतोष सैनी, रक्षा गुप्ता, नीलम धवन, सुनीत कश्यप, के.के. शर्मा, बलजीत सिंह महेरू, गुरदयाल सिंह नंबरदार जहानखेलां, बलजीत कौर गिल, पी.एन. कुमार, करनल एल.के. विग, हरदीप सिंह, बलजीत सिंह महेरू, गुरप्रीत सिंह, आनंत विजय खुल्लर आदि दानी सज्जन उपस्थित थे। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव हरीश ठाकुर, हरबंस सिंह, बी.के. मेहता, मस्तान सिंह गरेवाल, बी.पी. सैनी, प्रेम सैनी, ए.एस. अरनेजा, डिम्पी सचदेवा, निर्मल सिंह, अंजू सैनी, हरमेश तलवाड़, राम आसरा, रजेश जैन, राम कुमार, प्रिँसीपल शैली शर्मा स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे। कोआर्डीनेटर रवि कुमार भी मौजूद थे। इस मौके पर कोच हरदीप कुमार को सम्मानित किया गया। मलकीत सिंह सौंद ने प्रधानगी का पद मलकीत सिंह महेरू को सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here