डा. जे.एस. धामी ‘धामी अस्पताल एवं ट्रॉमा सैंटर’ में 24 घंटे देंगे सेवाएं

doctor-JSdhami-started-dhami-hospital-trauma-center-hoshiarpur-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के हड्डी रोग विशेषक्ष डा. जे.एस. धामी ने 25 साल की सरकारी नौकरी से बी.आर.एस. लेने उपरांत होशियारपुर के प्रभात चौक स्थित धामी अस्पताल एवं ट्रॉमा सैंटर में 24 घंटे मरीजों को सेवाएं प्रदान करेंगे। इससे पहले इनकी पत्नी डा. सुखप्रीत कौर धामी जोकि महिला रोग विशेषज्ञ हैं मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रही थी। अब धामी दंपत्ति एकसाथ लोगों को सेवाएं प्रदान करेगा। अस्पताल का उद्घाटन आज रविवार 23 जुलाई को किया गया। इस दौरान श्री सुखमणि साहिब के पाठ के भोग डाले गए तथा रागी जत्थों द्वारा गुरवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया गया।

Advertisements

इस मौके पर डा. धामी ने बताया कि अस्पताल में हड्डियों से जुड़ी प्रत्येक बीमारी का ईलाज किया जाएगा तथा इमरजैंसी की भी व्यवस्था की गई है ताकि मरीज को आपातकालीन स्थिति में परेशान न होना पड़े।

इस मौके पर सिविल सर्जन नवांशहर डा. अजय बग्गा, एस.एम.ओ. डा. अवनीश सूद, डा. प्रेम भारती, डा. सैलेश कुमार, एस.एम.ओ. टांडा केवल सिंह, पूर्व तहसीलदार विजय शर्मा, आई.एम.ए. के अन्य सदस्यों ने डा. धामी को बधाई दी। इस अवसर पर धामी दंपत्ति को पंजाब मैडीकल रिप्रीजेंटेटिव एसोसिएशन के होशियारपुर यूनिट के सदस्यों ने सम्मानित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान माइकल डडवाल, सचिव अजय मेहता, कोषाध्यक्ष पारस, पूर्व पंजाब उपाध्यक्ष बलराम पराशर, गिरीश ओहरी, गुरनीत सिंह, गौरव शर्मा, दीपक मलिक, पुनीत भाटिया, रोहित शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here