चौंकी इंचार्ज पुरहीरा ने 37 और 26 ग्राम नशीले पाउडर सहित दो धरे

police-arrested-smac-smuglur-hoshiarpur-india

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूका): जिला पुलिस प्रमुख जे. इलनचेलियन द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए चौंकी इंचार्ज पुरहीरा ए.एस.आई. रविंदर सिंह ने नशीले पाऊडर सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौंकी इंचार्ज रविंदर सिंह ने बताया कि थाना माडल टाऊन प्रभारी के निर्देशों पर वह (चौकी इंचार्ज), हैड कांस्टेबल नीरज कुमार व जगदीश कुमार तथा कांस्टेबल तरनजीत सिंह इलाके में गश्त कर रहे थे जब वह रहीमपुर चौक से फतेहगढ़ रोड पर पैट्रोल पंप के समीप पहुंचे तो उन्हें देखकर दो पैदल आ रहे व्यक्ति पीछे मुडऩे लगे। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने दोनों व्यक्तियों को तलाशी के लिए रोका। ए.एस.आई. रजिंदर सिंह ने बताया कि तलाशी दौरान एक व्यक्ति जिसकी पहचान गोपाल कृष्ण उर्फ सोढी पुत्र स्व. रतन लाल निवासी पिपलांवाला के तौर पर हुई है से 37 ग्राम नशीला पाऊडर तथा दूसरे व्यक्ति जिसकी पहचान राजीव कुमार उर्फ रोकी पुत्र सुरिंदर पाल निवासी मोहल्ला कमालपुर होशियारपुर के तौर पर हुई है, से 26 ग्राम नशीला पाऊडर बरमाद हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी थाना माडल टाऊन को रिपोर्ट की गई है तथा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here