मामला 1823 करोड़ रूपए के आयकर नोटिस का, कांग्रेस की हालत चोर मचाए शोर जैसी: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहां गया है कि लगातार 50 वर्ष  सत्ता में रहने के कारण कांग्रेस ने ना केवल कानून कायदे अपने लाभ  के  बनाए लिए, परंतु बेखौफ होकर उनका उल्लंघन भी करती रही  है। यदि कोई आम आदमी या  कोई संस्था आयकर नियमों  की अवहेलना करता है तो उसे नोटिस जारी होता है तथा पेनल्टी भी लगती है जब कि  कांग्रेस अपनी सरकार के समय बहुत बड़ी घपलेबाजीयां की है जो कि बाद में भी जारी रखी गई है।

Advertisements

अब जब उनकी सभी परते खुल  रही है तो कांग्रेस पार्टी बुरी तरह छटपटा रही है तथा बेबजा भाजपा पर प्रत्यारोप लगा रही है। श्री सूद  ने कहा कि नियम व कानून  सबके लिए समान होते हैं परंतु कांग्रेस ने  हमेशा से विशेषाधिकार में रहना सीखा है, इसलिए उसके आयकर के  नोटिस से छटपटाहट हो रही है। यह तो वही बात हो रही है जिससे कि कहावत कांग्रेस पर “चोर मचाए शोर” सही बैठती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here