गैरी मदान ज़रूरतमंद लोगों के मसीहा: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की ओर से प्रधान राजेन्द्र मोदगिल की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुये गैरी मदान जो कैनेडा में रहते हैं व जिन्हें ज़रूरतमंदों के मसीहा के तौर पर जाना जाता है और उनके साथ विशेष तौर पर श्री राजेन्द्र मैडीं उपस्थित हुये  जिन्हें भारत विकास परिषद की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिषद के प्रान्तीय कन्वीनर (नेत्रदान व रक्तदान) व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। श्री अरोड़ा ने गैरी मदान का स्वागत करते हुये कहा कि श्री मदान पिछले लम्बे अरसे से ज़रूरतमंद बच्चे जो पढ़ने में होशियार हैं व आर्थिक तंगी के कारण पढ़़ नही पाते प्रत्येक वर्ष इन बच्चों को गोद लेते हैं व उनकी पढ़ाई का व वर्दियों आदि का सारा खर्च खुद करते हैं और ज़रूरतमंद लड़कियों की शादियां भी प्रत्येक वर्ष करवाते हैं और श्री अरोड़ा ने श्री मदान को परिषद के कार्यों के बारे में बताते हुये कहा कि होशियारपुर शाखा द्वारा अब तक लगभग 400 दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग लगवाकर दिये गये हैं और जिनमें ट्राई साईकल, व्हील चेयर, सुनने की मशीनें आदि शमिल हैं।

Advertisements

प्रधान राजेन्द्र मोदगिल ने उन्हें बताया कि परिषद पांच सूत्रों पर आधारित है जो सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व सम्पर्ण पर आधारित है और इसी के आधार पर ज़रूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है। इस मौके पर श्री गैरी मदान ने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुये परिषद को सहायता राशि भी भेंट की और कहा कि परिषद द्वारा जो ज़रूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग लगाये जाते हैं वह बहुत ही सराहनीय कार्य है और वह इस नेक कार्य के लिये जब भी परिषद को ज़रूरत होगी वह हर संभव सहयोग करेंगे। इस अवसर पर रविन्दर मुन्ना, राजेन्द्र मोदगिल, नितिन गुप्ता, लोकेश खन्ना, एच.के.नक्कड़ा, निपुण शर्मा, विकास कुमार, शाखा बग्गा, विजय अरोड़ा, गौरव गर्ग, अमरजीत शर्मा, वरिन्द्रजीत सिंह, रविन्द्र भाटिया, एन.के.गुप्ता, रवि मनौचा, प्रो. दलजीत सिंह, रमेश भाटिया, रमन बब्बर, मास्टर गुरप्रीत सिंह, लक्की मरवाहा व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here