निगम ने कैटल पाउंड शुरु तो करवाया पर समस्याओं का नहीं करवाया निवारण: लक्की ठाकुर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष लक्की ठाकुर एवं पशुओं के सेवा कार्य में लगे एडवोकेट संदीप कुमार ने निगम कैटल पाउंड (नंद गोपाल गौशाला) का दौरा किया। इस दौरान लक्की ठाकुर ने गौशाला में कमियों को देखते हुए कहा कि भले ही नगर निगम ने भले ही इसका संचालन समाज सेवक कर्मवीर बाली को दे दिया हो, मगर इसमें फैली कमियों को दूर करना निगम द्वारा जरुरी नहीं समझा जा रहा। उन्होंने कहा कि गौशाला में सांडों को रखने के लिए जो बाडा बनाया गया है उसकी दीवार छोटी है तथा सांड दीवार फांदकर गायों की तरफ आ जाते हैं। जोकि गायों एवं छोटे बछड़ों को घायल कर देते हैं। सांडों द्वारा मारने से एक बछड़ा इतनी बुरी तरह से घायल हो गया जिसकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है।

Advertisements

इसके अलावा सांडों के बाडे में शैड व फर्श ठीक ढंग से न बने होने से भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मामूली सी बारिश हालत बहुत खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार के समय पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के प्रयासों से निगम द्वारा शहर निवासियों को लावारिस पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए कैटल पाउंड का निर्माण करवाया गया था। मगर, मौजूदा सरकार के उदासीन रवैये के कारण कैटल पाउंड समस्याओं से घिरता जा रहा है। लक्की ठाकुर ने कर्मवीर बाली को आश्वस्त किया कि गायों एवं गौधन की संभाल में वह उनके साथ हैं तथा घायल पशुओं की सेवा संभाल में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने निगम अधिकारियों से अपील की कि गौशाला के सुचारु संचालन में कमियों को दूर करवाया जाए तथा बिना किसी कारण के इसके संचालन में दखल देने वालों पर लगाम लगाई जाए। उन्होंने मांग की कि सांडों वाली साइड की दीवार ऊंची करवाई जाए व शैच एवं फर्श डाला जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंधी जल्द ही निगम कमिशनर को एक मांगपत्र भी सौंपा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here