रोशन ग्राउंड में चल रहे डिजिटल म्यूजियम को संगतों से मिला रहा प्रोत्साहन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाब सरकार की ओर से रोशन ग्राउंड में लगाए गए डिजिटल म्यूजियम को संगतों की ओर से दूसरे दिन भी प्रोत्साहन मिला। दूसरे दिन हजारों की गिनती में संगतों ने डिजिटल म्यूजियम में मल्टी मीडिया तकनीके जिनमें लार्ज फारमेट डिसप्ले (एल.एफ.डी), रेडियो फ्रीक्यैंसी एडंटीफाइज डिवाइस(आर.एफ.आई.डी) हैडफोनस, इंप्रैसिव सबलीमोशन व रिचूअल रियलिटी (वी.आर) के माध्यम से गुरु साहिब के जीवन व फलसफे को समझा।

Advertisements

– स्कूलों, कालेजों के विद्यार्थी बड़ी गिनती में म्जूजियम देखने पहुंचे

जिलाधीश ईशा कालिया ने बताया कि डिजिटल म्यूजियम 23 नवंबर को सुबह 7 बजे से सांय 5:30 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक जनता डिजिटल म्यूजियम में शमूलियत करे, इसका प्रवेश नि:शुल्क है। उधर डिजिटल म्यूजियम देखने के लिए लोगों में इतना उत्साह है कि लोग सुबह 7 बजे ही इस बेहतरीन प्रोग्राम को देखने के लिए रोशन ग्राउंड में पहुंच गए थे। स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों में भी इस म्यूजियम को देखने के लिए भारी उत्साह पाया गया। इसके अलावा म्यूजियम को देखने के लिए हर आयु वर्ग के लोग आ रहे थे व महिलाएं भी इस म्यूजियम को देखने के लिए भारी उत्साह था।

– डिजिटल म्यूजियम 23 नवंबर को भी सुबह 7 बजे से सांय 5:30 बजे तक खुला रहेगा

होशियारपुर निवासी बलजिंदर कौर ने इस डिजिटल म्यूजियम को देखने के बाद अपने मनोभाव प्रकट करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित साखियों को डिजिटल मीडिया के माध्यम से देख कर उनके मन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। नौजवान जतिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के इस प्रयास की बदौलत गुरु साहिब के जीवन के बारे में बहुत कुछ जानने व सीखने का मौका मिला है व उन्होंने गुरु साहिब के किरत को, नाम जपो व वंड छको के सिद्धांत को जाना है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लिए यह प्रयास बहुत ही लाभप्रद होगा। शो देखने के बाद हर किसी ने पंजाब सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी अपील की कि वे इस शो को जरुर देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here