मेरे मन में राम तन से राम रोम रोम में राम रे… पर मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल द्वारा श्री राम नवमी महोत्लव के अवसर पर करवाई जा रही वार्षिक श्रीराम कथा को आगे बढ़ाते हुए साध्वी मानस समीक्षा जी प्रयागराज ने कहा कि धर्म राष्ट्र संस्कृति की रक्षा में हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए। ऐसा महाराज हरिचंद्र और बाबा विश्वामित्र के जीवन से संदेश मिलता है। धर्म की बात आने पर महाराज हरिचंद्र ने कहा मैं पुत्र के बिना जीवित रह सकता हूं पत्नी के बिना जीवित रह सकता हूं, लेकिन जब तक जिंदा हूं धर्म के बिना जिंदा नहीं रह सकता और इस कथन पर महाराज हरिश्चंद्र खरे उतरे उस समय जब पत्नी द्वारा बेटे रोहित के शव को बिना कर दिए दग्ध करना चाहा ठीक उसी समय महाराज हरिश्चंद्र ने तारा के धड़ से सर को अलग करने के लिए कृपाण उठाई। चतुर्भुजी नारायण ने प्रकट होकर हाथ पकड़ लिया। इसी तरह बाबा विश्वामित्र जी ने धर्म की रक्षा करने हेतु संपूर्ण प्रतिष्ठा दान पर लगाई तो लोगों ने कहा बाबा क्या मिला धर्म की रक्षा में प्रतिष्ठा और चली गई।

Advertisements

बाबा ने कहा मुझे कोई दुख नहीं और लोगों ने कहा अगर भगवान की प्रतिष्ठा जाए तो प्राणो को दान पर लगाकर बचाऊंगा, तो लोगों ने कहा जा ही तो रही है। कहते है कि जिसके जीवन में भगवान की कृपा भा जाती है उसके जीवन में उसे सब कुछ मिल जाता है और आपके जीवन में कृपा नही साक्षात भगवान ही आ गए तो भी आपकी संपूर्ण प्रतिष्ठा चली गई। फिर भगवान की कैसी महिमा। बाबा ने कहा तब तो मेरी प्रतिष्ठा जरुर वापिस आएगी। मुझे विश्वास है। यही हुआ महामुनि ज्ञानी से प्रिय तक घटी प्रतिष्ठा उसके बाद भी महामुनि सिद्ध हुए। इस लिए हम सभी को धर्म की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि यदि हम धर्म की रक्षा करेगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। इस अवसर पर साध्वी जी का मंच पर पहुंचने पर पार्षद मीना शर्मा, पूर्व पार्षद कमलजीत सेतिया, सुषमा सेतिया, पूर्व पार्षद नीति तलवाड़, भाजपा नेता संजीव तलवाड़, राकेश भल्ला, अश्विनी चोपड़ा, सुरेंद्र ओहरी, रमन वर्मा, एसपी गौतम, वरिंदर चोपड़ा, अश्विनी शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, आप नेता संदीप सैनी, सुनील प्रिय, महिंदपाल गुप्ता, राम कृष्ण, शांति सरुप शर्मा आदि ने फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया। कथा के अंत में साध्वी जी द्वारा सुंदर भजन मेरे मन में राम तन से राम रोम रोम में राम रे गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here