प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों की बड़े स्तर पर हुई नियुक्तियां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंडित जगत राम सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज,होशियारपुर में प्लास्टिक टैक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को एलिन इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटेड सोलन हिमाचल प्रदेश में भर्ती करने संबंधी एक कैंपस इंटरव्यू कंपनी के माहिरों द्वारा की गई। इसमें उनके द्वारा 11 विद्यार्थियों को मौके पर ही चुन लिया गया। इसके बाद चुने हुए विद्यार्थियों को कालेज के प्रिंसीपल राजेश कुमार धुंना की मौजूदगी में कंपनी के गोतम चौधरी एचआर मैनेजर और रवि कुमार प्रोडक्शन मैनेजर द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे गए।

Advertisements

इस संबंध में राजेश कुमार धुंना ने बताया कि करीब हर एक इंजी. क्षेत्र का पोलीमर और प्लास्टिक एक अभिन्न अंग बनता जा रहा है। इस कारण ही इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह एक कालेज के लिए और भी गर्व की बात है कि पंजाब भर में प्लास्टिक टैक्नोलॉजी के विद्यार्थियों की उद्योगिक इकाईयों में बहुत मांग है। इस मौके पर हरप्रीत कौर कार्यवाहक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए इस तरह की कैंपस इंटरव्यू हर वर्ष कालेज में करवाई जाती है। इस मौके पर अर्चना शर्मा मुखी अपलाइड साइंस और विशाल अंगूराणा, असिस्टेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्लास्टिक टैक्नोलॉजी और अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here