ग्रीन एंड संस्था ने पौधे लगाने की मुहिम की शुरू , पार्क हेतु 1 लाख रुपए देने वाले बलकार सिद्धू का किया सम्मान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा इलाके में मिशन क्लीन ग्रीन चला रही ग्रीन एंड ऑर्गेनाइज़ेशन टांडा टीम ने आर्मी ग्राउंड विकास प्रोजेक्ट तहत पौधे लगाने की मुहिम शुरू कर दी है। जतिंदरपाल सिंह जे.पी, विकास बहल, बलराज सिंह तथा हरमीत सिंह औलख के नेतृत्व में मनाए गए वन महोत्सव दौरान मुख्य मेहमान समाज सेवक बापू बलकार सिंह सिद्धू ने आर्मी ग्राउंड में पौधे लगा कर इस मुहिम की शुरुआत की। इस मौके उन्होंने आर्मी ग्राउंड कमेटी की ओर से पर्यावरण सुरक्षा के लिए किए जा प्रयासों की सराहना करते हुए पार्क के विकास में लगातार सहायता का भरोसा दिलाया।

Advertisements

इस मौके कमेटी की ओर से आर्मी ग्राउंड पार्क के विकास के लिए 1 लाख रूपए देने वाले बापू बलकार सिंह सिद्धू का विशेष सम्मान करते हुए बताया कि पार्क के विकास के लिए आर्मी स्टेशन ऊंची बसी के अधिकारीयों के दिशा निर्देशों अधीन सूंदर पार्क बनाने के लिए लाखों रूपए खर्च कर के पौधे लगाने के साथ साथ सुन्दर फुलवारीयां त्यार की जा रही हैं तथा फुटबाल , क्रिकेट , वॉलीबाल , कबड्डी व् हॉकी के मैदान बनाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही अब ग्राउंड में लगे आम के पेड़ों पर बर्ड हाउस लगाए जा रहे हैं। इस मौके जतिंदर सिंह संघा, तजिंदर सिंह ढिल्लों, सुखनिंदर सिंह क्लोटी, कमलदीप सैनी , संदीप सैनी, कमल सैनी, मंजीत सिंह खालसा, वरिंदर पुंज, हरदीप सिंह, हैप्पी गैलेक्सी, मनदीप सिंह, गुरजीत सिंह डिम्पा, शिंदा इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here